कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। पनकी थाना क्षेत्र के पतरसा में रहने वाली महिलाओ ने डीएम, एसएसपी, सीएम पोर्टल सभी जगह के अधिकारी को लिखित में सूचना दी मगर कोई कार्यवाही नही हुई है। वही पीड़ित महिला ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि पड़ोस के भूमाफिया जो की विवादित जमीन की खरीददारी करते है। वही पनकी पुलिस की मिली भगत से भूमाफिया दंबगई से जमीन खाली करवाकर कब्जा करने का कार्य करते है। भूमाफियो से परेशान पीड़िता महीनों से थाने और अधिकारियों के चक्कर लगा रही है महिला के मुताबिक जमीनी विवाद के बाद अपने सारे दस्तावेज व स्टेट लेकर कोर्ट में लगा दिए है वही बताया कि हमारा पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन है वही महिला ने बताया कि भूमाफियाओं ने फर्जी रजिस्ट्री करवा कर खेतो में कब्जा कर रहे है। कोर्ट ने पूरे मामले में रोक लगा दी है जिसके बाद बराबर भूमाफिया जान से मारने की धमकी दे रहे है पीड़िता ने नाम दर्ज मुकदमा भी लिखवा दिया। जिसमें अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई है। वही पुलिस भूमाफियो की मदद कर रही है जिसके बाद पीड़िता ने कोर्ट में तहरीर देकर दूसरे थाने से जाँच करने की माँग की है और पीड़िता ने अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। वही आरोपी लगातार फर्जी मामले में फसाने व जान से मारने की धमकी दे रहे है। वही पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है परिवार ने बताया कि अगर इस बार हमारी सुनवाई नही हुई तो आत्महत्या कर जान दे देंगे जिसकी जिम्मेदारी पुलिस और भूमाफियों की होगी।