Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 50 लोगों को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

50 लोगों को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। रक्तदान का कोई मूल नही चुकाया जा सकता। दूसरे को जीवन देने का बहुत बड़ा साधन रक्तदान ही है। दूसरे का उपकार सबसे बड़ा पुण्य दूसरे को सताना ही सबसे बड़ा पाप होता है। जीवन दान से बढ़कर कोई परोपकार नही होता है। उक्त बातें आज जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने मेडिकल कॉलेज के सभागार में 14 जून से अब तक रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्थाओं को सम्मानित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से बड़ा कोई दान नहीं होता। रक्तदान करने से व्यक्ति को संतोष मिलता है कि उसके द्वारा दिए गए रक्त से किसी व्यक्ति की जान बच रही है। सभी संस्थाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि इसी तरह रक्तदान शिविर आयोजित होते रहे जिससे कभी भी रक्त की कमी नहीं होगी। इस अवसर पर लगभग 50 लोगों को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज प्राचार्यडॉ कमल, ब्लड बैंक मेडिकल कॉलेज की टीम, नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉन्फिडरेशन ऑफ इंडिया, भारत विकास परिषद व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।