Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चेटीचंद जयंती पर खुले रहेंगे मुख्य कोषागार, उपकोषागार

चेटीचंद जयंती पर खुले रहेंगे मुख्य कोषागार, उपकोषागार

portal head web news2कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2016-17 समाप्त होने वाला है वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर विभिन्न विभागांे को अपने से संबंधित वित्तीय स्वीकृतियां शासन से प्राप्त होती है तथा उनमें त्वरित कार्यवाही की जानी होती है। 31 मार्च में मात्र 3 दिन शेष है। 29 मार्च को चेटीचंद जयंती की सार्वजनिक अवकाश हो जाने के कारण कार्य करने का समय और कम हो जायेगा। अतः मुख्य कोषाधिकारी समस्त मुख्य कोषागार के साथ ही समस्त उपकोषागार को 29 मार्च अवकाश के दिन खोले जाने के निर्देश दिये है। यह निर्देश जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने मुख्य कोषाधिकारी सहित एडीएम वित्त एवं राजस्व व प्रशासन, समस्त एसडीएम आदि अधिकारियों को दिये है कि वे नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।