कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर थाना बर्रा क्षेत्र के बर्रा-8 इलाके में बुजूर्ग ने अज्ञात कारणों से फाॅसी लगाकर सुसाईड कर ली। मृतक के परिवार में पत्नी प्रमिला दो बेटे अंकुश, अंकित व दो बहुए थी। मृतक के दोनो बेटे अपनी पत्नी संग बाहर रह कर ही प्राईवेट नौकरी करते थे। छोटी बहू एक हफ्ते पहले ही ससुराल आयी थी। बीती रात मृतक अपने पत्नी व बहू संग खाना खाने के बाद उपर सोने चला गया। सुबह जब देर तक मृतक नीचे नहीं आया तो पत्नी ऊपर देखने गयी। पति को छत पर लगे जाल में फंदे से लटकता देख चीख पडी। शोर सुन कर आसपास के लोग इकटठा हो गये। सूचना पर पहुंची बर्रा की गुजैनी चैकी पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर मेडिकल परीक्षण के लिये भेजा।