हाथरस/सिकन्द्राराऊ, नीरज चक्रपाणि। स्थानीय रेलवे रोड़ स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में नवदुर्गा के प्रथम दिन वृत रह रहे छात्र छात्राओं को एक कार्यक्रम के दौरान कन्या पूजन कर सामूहिक फलाहार कराया गया। जिसमें 101 कन्याओं का विधिवत पूजन कर पुष्प अर्पित किये गये। तथा फलाहार कराया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने कहा कि कन्या पूजन का भारतीय परम्पराओं में विशेष महत्व है। तथा कन्या पूजन महिला सम्मान का भी प्रतीक है। श्री सिसोदिया ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को महिलाओं के प्रति सम्मान व आदर का भाव रखना चाहिये, क्यों कि कन्या पूजन से स्वंय माता की कृपा प्राप्त होती है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से उदयवीर सिंह यादव, टोड़ी सिंह गौतम, रिंकू यादव, मनमोहन, रघुवीर सिंह, मानवेन्द्र, पंकज यादव, कमलेश पुण्ढ़ीर, त्रिशला, प्रियंका, ममता, शिल्पी सोलंकी, शिल्पी कुमारी, सुजाता, निशा, अंजली, सुमन आदि लोग मौजूद थे।