कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अपर मुख्य सचिव/जनपद नोडल अधिकारी आलोक कुमार प्रथम तथा जनपद कोविड नोडल अधिकारी/ विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा अनुराग पटेल जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह आदि ने रनिया क्षेत्र स्थित मयूर व पारले जी फैक्ट्री का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने फैक्ट्री संचालको को निर्देशित किया कि कोरोना वायरस के चलते सभी कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करें तथा मार्क्स अवश्य पहने इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। उन्होंने कहा कि कार्य खत्म होने के बाद फैक्ट्रियों को सैनिटाइज कराने का कार्य किया जाए तथा कोविड हेल्प डेस्क सही प्रकार से संचालित किया जाए। फैक्ट्री में आने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाए तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। इस मौके पर एसडीएम सदर आनंद कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह तथा फैक्ट्री संचालक आदि उपस्थित रहे।