Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नवसंवत्सर पर निकलीं मनमोहक झांकियां

नवसंवत्सर पर निकलीं मनमोहक झांकियां

2017.03.28.4 ssp nav varshसासनी, हाथरस, ब्यूरो। कस्बा और देहातों में नवसंत्सर का जोरदार स्वागत किया गया। आरएसएस द्वारा शाखा लगाई गई तो विद्यालयों में हवन यज्ञ कर प्रभात फेरी निकाली गई। रंग बिरंगी पोशाकों में सजे छात्र-छात्राओं ने माहौल को और भी सुंदरता प्रदान की।
नवसंवत्सर 2074 का जोरदार स्वागत किया गया। रामलीला मैदान में आरएसएस द्वारा शाखा लगाकर देश के लिए जीने और देश के लिए मरने की कसम खाई गई। तथा नवसंवत्सर के बारे में जानकारी दी।संघ संचालक ओमप्रकाश जी ने अपने आशीष वचनों के जरिए बताया कि आरएसएस ऐसी संस्था हैं जिसका कण-कण भारत भूमि से जुडा है। नवसंवत्सर हिन्दू वर्ष का शुभारंभ हैं इसी से तारों, ग्रह नक्षत्रों की गणना संभव हो सकी है। अंग्रेजी कलेंडर में ऐसा कुछ नहीं है जो प्रकृति के बारे में बता सकें। श्री राधेश्याम स्वर्णकार सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों द्वारा रंगबिरंगी पोशाकें पहनकर प्रभात फेरी निकाली गई। जो शहर के विभिन्न बाजरों से होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची जहां बच्चों केा स्वल्पहार दिया गया। प्रभात फेरी में बच्चों द्वारा भारत की एकता अखंडता और अनुशानता के साथ रहते हुए विभिन्न झांकियों के साथ शांति का संदेश दिया। मार्ग में प्रभात फेरी का जगह-जगह पुष्प वर्षा का जोशीला स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधाचार्य मनोज सारस्वत, रूपेश उपाध्याय, धर्मेन्द्र यदुवंशी, कृष्णकांत शर्मा,क्रमल वाष्र्णेय, खगेन्द्र शास्त्री, कुलदीप चैहान, धर्मभूष्ण गर्ग, भगवती प्रसाद कुशवाहा, चेयरमैन श्रीमती राजकुमारी कुशवाहा, रणधीर सिंह, ललित कुमार, बृजेश सेंगर, विक्रम सिंह जादौन, शिवदेव दीक्षित, दीपेश उपाध्याय, राजपाल सिंह दिसवार, प्रकाश चंद्र शर्मा, महेश वर्मा भूप्रकाश उपाध्याय आदि मौजूद थे।