Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हिन्दू नववर्ष पर हिन्दू जागरण मंच ने निकाला जुलूस

हिन्दू नववर्ष पर हिन्दू जागरण मंच ने निकाला जुलूस

2017.03.28.5 ssp nav varsh railiहाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय संस्कृति की नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नवसम्वत 2074 के अवसर पर आज हिन्दू जागरण मंच के सैकडों कार्यकर्ता एवं महिलायें सासनी गेट पर एकत्रित हुए और पूरे शहर में भगवा जुलूस निकाला।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए हि.जा.म. के प्रदेश मंत्री अभिषेक रंजन आर्य ने कहा कि हमें उन अंग्रेजों की नववर्ष एक जनवरी को नहीं मनाना चाहिये क्योंकि अंग्रेजों ने 150 साल भारत को गुलाम बनाकर रखा और भारत के लोगों पर अत्याचार किये। हमें अपना नववर्ष मनाना चाहिये। हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष मनोज उपाध्याय ने कहा कि पूरी दुनिया में 150 करोड भारत के लोग रहते हैं यदि 150 करोड लोग नव सम्वत को मनायेंगे तो अपनी संस्कृति की विश्व में अलग पहचान बनेगी।
सासनी गेट से भारी संख्या में शामिल लोग व महिलायें सभा कार्यकर्ता प्रचार वाहन के साथ जुलूस के रूप में कमला बाजार, गुडिहाई बाजार, पसरट्टा बाजार, नयागंज, पत्थर बाजार, सर्राफा, लोहट बाजार, रूई की मण्डी, नजिहाई, घण्टाघर, बैनीगंज, रामलीला मैदान, पंजाबी मार्केट होते हुए तालाब चैराहे पर पहुंचे जहां सभी कार्यकर्ताओं ने भारत माता के छविचित्र पर सैकडों दीपकों से महाआरती की जिसमें तालाब चैराहे पर से गुजरने वाले राहगीरों ने भी भाग लिया।
हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख बाजारों की सभी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों पर भगवा ध्वज लगाया एवं नववर्ष की बधाई का स्टीकर लगाया और सभी दुकानदारों एवं राहगीरों के चंदन लगाकर नववर्ष की बधाई दी। हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने शहर के सभी बाजारों को भगवा झण्डों से पाट दिया। पूरे शहर में आज भारतीय नवसम्वत 2074 की चर्चा रही और ग्रामीण लोगों ने भी हि.जा.म. के इस अभियान की प्रशंसा की। घण्टाघर पर अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण किया गया।
इस अवसर पर जुलूस में समाजसेवी रवि चैहान भट्टा वाले, अनुरोध शर्मा, अतुल जादौन, दीपक शर्मा, अशोक अग्रवाल बीडी वाले, सुनीत आर्य, पी.के. कुशवाहा, मोहन पंडित, जिला महामंत्री संजय सिन्हा, वीरांगना वाहिनी की जिलाध्यक्ष सुनीता वर्मा, देवेन्द्र सिंह ठाकुर, आशा ठाकुर, कुमोद सेंगर, शुभम गोस्वामी, विनोद दिवाकर, शीलेन्द्र कौशिक, मनोज पहलवान, तरून शर्मा, पूरन चन्द्र शर्मा, शिवशंकर गुलाठी, प्रवीन कौशिक, नरेन्द्र प्रेमी, ललित कुमार, मोनू गोस्वामी, सुरेश कश्यप, रेनू कश्यप, राधेलाल शर्मा, नवीन उपाध्याय, नितिन भारद्वाज, हरीश बाबू, विवेक वाष्र्णेय, विशाल गुप्ता, शशांक शर्मा, हितेश गोस्वामी, पदम चन्द्र, अवधेश श्रोती, शोभित उपाध्याय, भूपेन्द्र उपाध्याय, श्याम बाबू उपाध्याय, हीरालाल यादव, दाऊदयाल पौरूष, मुनीश श्रोती, एस.के. प्रजापति एड., रमन पंडित, महेश शर्मा, शिवदेव दीक्षित, नारायन लाल, प्रदीप शर्मा, सुरेश चैधरी, अनुराग अग्निहोत्री, विश्वनाथ दीक्षित, मुकुल दीक्षित, धीरेन्द्र पाठक, दिनेश शर्मा, आकाश शर्मा, दिनेश गांधी आदि सैकडों कार्यकर्ता शामिल थे।