Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनता भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगी: कुँवर प्रमोद चंद मौर्य

जनता भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगी: कुँवर प्रमोद चंद मौर्य

ज्ञानपुर/भदोही, योगेश चौधरी। समाजवादी पार्टी ज्ञानपुर विधानसभा इकाई ने मंगलवार को डीघ क्षेत्र के भदराव से इटहरा तक साईकिल यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को अखिलेश सरकार मे कराए गये विकास कार्यों के बारे मे बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग कुँवर प्रमोद चौद मौर्य ने इटहरा मे आवाह्न साईकिल यात्रा के बाद सपा कार्यकर्ताओं को संवोधित करते कहा कहा अब समय आ गया है कि हम सब एकजुट होकर एकबार फिर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाए ताकि एकबार फिर से प्रदेश मे विकास एवं खुशहाली आ सके। उन्होंने अपने संबोधन मे भाजपा सरकार पर विकास विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा की अगर ऐसा ना होता तो सौं सैया अस्पताल जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के ही सरकार मे बनकर तैयार है पर यह सरकार महज बेड एवं मेडिसिन संबंधित सामग्री भी दे पाने मे असमर्थ है यही हाल औराई तहसील पर बाबू पारसनाथ मौर्य राजकीय ट्रामा सेंटर का भी है जो काफि दिनों से बनकर तैयार है पर भाजपा सरकार उसका भी उदघाटन समारोह नही करा पा रही है। आरोप लगाया की इतना ही नही भाजपा की योगी सरकार ने जिला मुख्यालय पर ही आलीशान दीवानी न्यायालय का भी उदघाटन नही कर पा रही है। श्री मौर्य ने कहा हम सभी के काफी दवाव व मांगा के बाद कही जाकर मिर्जापुर, चिल्ह पुल के मरम्मत के लिए लोकनिर्माण मंत्री ने धन राशि जारी किया है नही तो यह सरकार पुल का तीन साल से मरम्मत कराने के लिए भी तैयार नही थी उन्होंने कहा प्रदेश एवं जनपद भदोही मे जो भी विकास कार्य हुए है सब समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार मे ही हुए है यह सरकार तो हमारे ही सरकार मे कराए गये कामों का भी उदघाटन करने से डर रही है कहा की किसी कारण बस गजिया फलाईओवर का काम सपा सरकार मे कुछ छूट गया था उसे भी योगी सरकार तीन साल बीत जाने के बाद भी पूरा नही कर पाई है कहा कि भाजपा की योगी सरकार से विकास की बात करना भी बेमानी होगी जिस तरह से भाजपा सरकार मे बढे पैमाने पर भ्रष्टाचार बढा है अराजकता बढा है लुट खटोस बढा है ऐसा तो पहले किसी भी सरकार मे नही रही होगी उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से आवाह्न करते हुए कहा की अब मह सब कमर कस ले और आनेवाले समय मे भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के बाद ही हम दम लेगें।
वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिंह ने भी भाजपा सरकार को जन विरोधी करार देते हुए कहा अगर ऐसा नही होता तो भाजपा सरकार जिले के मुख्यालय पर बनकर तैयार अस्पताल को तत्काल प्रभाव से शुरु करा दिया होता. पर भाजपा सरकार मे विकास की बात भी करना बेमानी होगी उन्होंने आरोप लगाया कि आज जिले की जादा तर सड़कों की हालत खराब है पर सबकुछ जानते हुए भी बारिश के पहले सड़क बनवाना तो दुर खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत भी नही करा सके कहा की पूरे जिले के लोग रामपुर में शवदाह के लिए आते पर उस सड़क की भी हालत बेहद खराब है और भाजपा के लोग झुठमुठ का ढिंढोरा पिटते है की पूरे प्रदेश की सड़कों को हमने गड्ढा मुक्त कर दिया है। आखिर इससे बढकर झूठ परेब भाजपा के लोग कर भी क्या सकते है उन्हें तो जनता राहगीरों के परेशानियों से कुछ भी लेना देना नही है समाजवादी आवाह्न जनसंदेश साईकिल यात्रा एवं बैठक मे कुँवर प्रमोद चंद मौर्य, आरवी पाल, दीनानाथ यादव, यशवंत सिंह यादव, अर्जुन विशकर्मा, कमल चंद पाल, राजन हाशमी, आशू गुप्ता, अकरम सिधिकी, अजय पाल, सोनू यादव, निलेश पाल, शिवकुमार यादव, जनार्दन यादव, हिर्दय शंकर यादव, संचालन धमेंद्र जिज्ञासु ने किया।