कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी के निर्देशों के क्रम जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने के संबंध में दिनांक 01 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के संबंध में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया है कि जनपद में दिनांक 16 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक संचारी रोगों से बचाव हेतु जनजागरूकता के लिये दस्तक अभियान को प्रभावी रूप से आशा, ए0एन0एम0, आंगनवाडी कार्यकत्री के द्वारा डोर-टू-डोर जाकर चलाया जायेगा। जिसमें संचारी रोगों से बचाव के साथ कोविड-19 से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया है कि इस अभियान के अन्तर्गत ग्रामीणों को कोविड-19 से बचाव हेतु शोसल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने, मास्क का आवश्यक रूप से प्रयोग करने तथा संचारी रोगों से बचाव हेतु शुद्ध पेयजल का उपयोग करने एवं साफ-सफाई एवं स्वच्छता रखने के संबंध में जागरूक किया जायेगा तथा छोटे बच्चों को दस्त आदि रोगों से बचाव हेतु ओ0आर0एस0 तथा जिंक टेबलेट का वितरण किया जायेगा।
उन्होंने बताया है कि स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से वी0एच0एस0एन0डी0 के द्वारा कुपोषित बच्चों का टीकाकरण, पोषाहार तथा संचारी रोगों के बचाव हेतु जागरूक किये जाने के निर्देश भी दियें गये है, जिससे की संचारी रोगों से बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई, शौचालयों की सफाई, बार-बार हाथ धुलना, घरों एवं आस-पास के स्थानों में जल भराव नहीं होने पाये, जिससे मच्छरों से होने वाले रोग मलेरिया व अन्य संचारी रोगों से बचाव के संबंध में जागरूक किया जायेगा।