हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भाजपा कार्यकर्ताओं ने गम्भीर समस्याओं को लेकर सदर विधायक हरीशंकर माहौर से उनके आवास पर ज्ञापन लेकर मिले और समस्याओं से जनता को छुटकारा शीघ्र दिलाने की मांग की।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदर विधायक हरीशंकर माहौर से कहा कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमाने मूल्य पर पाठ्य सामिग्री बिकवायी जा रही है। जिससे स्कूल प्रशासन को अच्छा कमीशन प्राप्त हो रहा है। इन पाठ्य पुस्तकों की दुकानदार व स्कूल प्रशासन द्वारा कोई रसीद नहीं दी जाती है। इससे ऐसा लगता है कि यह सरकार के टैक्स की चोरी भारी मात्रा में कर रहे हैं। प्राइवेट स्कूल में एडमिशन के नाम पर भी अभिभावकों की जेब पर डाका डाला जा रहा है।
वहीं दूसरी समस्या कार्यकर्ताओं ने विधायक को बताई कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा जलकर, गृहकर भारी मात्रा में थोंपकर जनता को नोटिस दिये जा रहे हैं व कर वसूली का दवाब डाला जा रहा है। इस समस्या को जल्द से जल्द दूर कराया जाये। उक्त गम्भीर समस्यायें सुनकर सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने उन्हें आश्वासन देते हुये कहा कि प्राइवेट स्कूल में जो पाठ्य सामिग्री की शिकायत है। उसके लिये जिलाधिकारी को अवगत कराकर जल्द से जल्द स्कूल प्रशासन व दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही कराई जायेगी तथा नगर पालिका द्वारा जो अवैध कर का नोटिस भेजा है। उन लोगों से अनुरोध है कि वह टैक्स जमा न करें वह लखनऊ जाकर शीघ्र ही इस समस्या को दूर करायेंगे।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व नगराध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सुनीत आर्य, मोहन पंडित, श्याम अग्रवाल, मुकेश कौशिक, नन्दनी देवी, अशोक कुमार, सुरेश चैधरी, प्रदीप शर्मा, दिलीप चैधरी, पी.के. कुशवाहा, गोपाल रावत, सचिन अग्रवाल आदि शामिल थे।