Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्कूलों में नियमित निरीक्षण का दिया निर्देश

स्कूलों में नियमित निरीक्षण का दिया निर्देश

portal head web news2सोनभद्र, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने मध्यान्ह भोजन योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते इस योजना का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए उन्होंने निर्देश दिए कि जिला स्तरीय टास्कफोर्स के सभी पदाधिकारी महीने में कम से कम पांच-पांच स्कूलों का निरीक्षण करें। इसी प्रकार से उन्होंने विकास खण्ड स्तरीय टास्क फोर्स से भी विद्यालयों का स्थलीय सत्यापन रिपोर्ट तलब किया।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में ज्यादातर गरीब व सामान्य प्रकार के ही बच्चे आते हैं, लिहाजा सरकार के मंशा के अनुरूप मीनू के मुताबिक बेहतर खाना मुहैया कराया जाय। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन में सील बन्द, ब्राण्डेड तेल मशाले का प्रयोग किया जाये। किसी भी हाल में खुले सामान या स्थानीय सामानों का प्रयोग न किया जाय। जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी के अलावा मुख्य विकास अधिकारी व शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।