Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चंदन टीका लगाकर मनाया गया वर्ष प्रतिपदा का कार्यक्रम

चंदन टीका लगाकर मनाया गया वर्ष प्रतिपदा का कार्यक्रम

2017.03.29 01 ravijansaamnaकानपुर कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर ओवर ब्रिज के नीचे कई समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारियों जिसमें सर्वश्री अतुल दुबे, श्याम ओमर, राघव मिश्रा, गोपाल सैनी, अनूप त्रिपाठी, आदित्य गुप्ता, जगदीश गुप्ता, उपदेश पाण्डेय, संजय राजपूत, हनुमान गुप्ता, धर्मेन्द्र दुबे, अभिषेक गुप्ता, राघव सिंह, आशुतोष चैधरी, जीतू दुबे, जितेन्द्र उर्फ बंटी, राजन सहित ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सम्वत्सर 2074 से प्रारम्भ भारतीय नव सम्वत्सर व बासन्तीय नवरात्रि पर रास्ते पर गुजरने वाले राहगीरों, मित्रजनों आदि उपस्थितजनों को चंदन टीका लगाकर समस्त जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देते हुए सुख, समृद्धि एवं मंगलमय भविष्य की कामना की। समाजसेवी श्याम ओमर ने कहा कि आज के पावन पर्व के महत्व को बताते हुए कहा कि संवत्सर 2074 शके 1939 बसंत ऋ़तु चैत्र मास, शुक्ल पक्ष को सब भारती नववर्ष के रूप में मनाते है। आज समाजसुधारक चेटीचंद झूलेलाल का जन्मदिन भी है और आज ही नवरात्रि का प्रारंभ त्योहार होता है। हम सभी लोगों को राष्ट्र निर्माण व समाज निर्माण, देश निर्माण के वारे में निरंतर कार्य करने का संकल्प व उसे मुर्त रूप देने का दिन है।