Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नव संवत्सर 2074 के अवसर पर अधिकारियों, विधायकों, पत्रकारों ने दी हार्दिक बधाई

नव संवत्सर 2074 के अवसर पर अधिकारियों, विधायकों, पत्रकारों ने दी हार्दिक बधाई

2017.03.01 05 ravijansaamnaनव संवत्सर 2074 के अवसर पर दी बधाई, नए संकल्प व इरादों के साथ सम्पादित करें शासकीय कार्य: जिलाधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सम्वत्सर 2074 से प्रारम्भ भारतीय नव सम्वत्सर व बासन्तीय नवरात्रि पर जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं हुए सुख, समृद्धि एवं मंगलमय भविष्य की कामना भी की है। उन्होंने आहवान किया कि वे शासकीय कार्यो का निर्वहन ईमानदारी, मेहनत, लगन से कर शासन की मंशा के अनुरूप युद्धस्तर पर कार्य करे। चैत्र नववर्ष प्रतिपदा विकास कार्यो के क्रियान्वयन में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। इसके अलावा साफ सफाई स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दे। जिलाधिकारी ने कहा कि यह पर्व हमारे जीवन में एक नई उमंग, एक नए उत्साह के साथ-साथ समाज और राष्ट्र के प्रति एक रचनात्मक सोच पैदा करता है। यह तिथि अनेक ऐतिहासिक और युगान्तरकारी घटनाओं की साक्षी भी रही है। नव संवत्सर 2074 के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन/वित्त एवं राजस्व क्रमशः शिवशंकर गुप्ता व अमरपाल सिंह, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार सहित कई अधिकारियों ने भी जनपदवासियो तथा मीडिया प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी है। विधायक निर्मला संखवार, प्रतिभा शुक्ला, विनोद कटियार, मथुरापाल ने भी जनपदवासियों को नव संवत्सर 2074 के अवसर पर बधाई देते हुए कहा है कि ये पर्व नववर्ष का शुभारंभ प्रतिवर्ष चैत्र मास शुक्ल के प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है और कहा जाता है कि इसी दिन सृष्टि का निर्माण भी हुआ है। इस पर्व पर दान, पुण्य जप के साथ ही राष्ट्रीय एकता, अखंडता, भाईचारे को मजबूत करने के साथ ही देश, प्रदेश व समाज को विकास व उन्नतिशील करने का संकल्प भी लें। मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेस क्लब के अध्यक्ष जयकुमार मिश्रा व महामंत्री हनुमान गुप्ता ने भी बधाई देते हुए कहा कि प्रकृति की उपासना का यह पर्व सनातन हिन्दू धर्मावलम्बियों का शक्ति की उपासना का पर्व है, जिसे बासन्तीय नवरात्रि के रूप में भी मनाया जाता है। शक्ति का अनुष्ठान रचनात्मक और सृजनात्मक कार्यों के प्रति हो, नवरात्रि का यह पर्व हम सबको यही प्रेरणा प्रदान करता है। मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेस क्लब के प्रवक्ता हरिशंकर श्रीवास्तव, पदाधिकारी संजय दीक्षित, अनुराग शुक्ला, राघव अग्निहोत्री, प्रशांत कटियार, अरविन्द शुक्ला, चन्द्रसेन भारती, करन सिंह परिहार, विजय शंकर कौशल, रामनरेश, योगेन्द्र यादव सहित वरिष्ठ पत्रकार सुबोध मिश्रा, अनूप अवस्थी, आशीष अवस्थी, अंजनी पांण्डेय, उपदेश, करूणा शंकर दुबे, रोहित शुक्ला, प्रिया गुप्ता, रामलखन, रविकांत दुबे, भारती सचान, अनूप सचान, सजय राजपूत, अशोक मिश्रा, अजय तिवारी, रणविजय शर्मा, आकाश दीक्षित, लाला दुबे, त्रिपुरेश अवस्थी, पंकज कुशवाहा, एसके खरे आदि सहित कई समाजसेवियों ने भी नवसंवत्सर 2074 के अवसर पर जनपदवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह तिथि दान पुण्य जप व व्रत नये संकल्प लेने बुराईयों को अलविदा करने तथा राष्ट्रीय एकता अखण्डता को मजबूत प्रदान करने की तिथि है। इसी दिन से चैत्र नवरात्र का व्रत शुरू होता है।