Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दूसरे दिन भी हिन्दी नववर्ष का उत्साह जारी

दूसरे दिन भी हिन्दी नववर्ष का उत्साह जारी

2017.03.29 06 ravijansaamnaमातृशक्ति संयोजिका ने महिलाओं को तिलक कर दी बधाई
बेटियों को खुद सुरक्षा करने को जागरूक करेगा संगठन-मंजू सिंह
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। हिन्दी नववर्ष के दूसरे दिन भी उत्साह का दौर जारी रहा। इस बार महिलाओं ने भी खासा उत्साह दिखाया। मातृशक्ति की प्रान्तीय संयोजिका करूणा नागर के निर्देश पर जिला संयोजिका मंजू सिंह ने हिन्दी नवसम्वत्सर पर महिलाओं, युवतियों को तिलक लगाकर बधाई दी। राज-राजेश्वरी कैला देवी मंदिर पर उन्होंने अपनी टीम के साथ मंदिर को जाने वाले और वहां से आने वाले श्रद्धालुओं में महिलाओं, युवतियों, वृद्धाओं, बालिकाओं को तिलक करते हुये हिन्दी नववर्ष की शुभकामनायें दीं। उन्होंने कहा कि आमतौर पर महिलायें आगे बढ़कर रूचि नहीं लेती हैं, जबकि उन्हें हर कार्य में भागीदारी दिखानी चाहिये। हमारा यह मातृशक्ति संगठन महिलाओं की इस सोच को बदलने और बेटियों को खुद अपनी सुरक्षा करने के लिये जागरूकता फैलायेगा। जल्द ही इस दिशा में कई कदम उठाये जायेंगे। उनके साथ नगर संयोजिका मंगलम एडवोकेट, नगर की कार्यकारिणी संयोजिका वंदना शर्मा, दुर्गा वाहिनी की संयोजिका डा. पीयूष शर्मा, राधा गुप्ता, रागिनी शर्मा, राजकुमारी, शीतला, सपना आदि मौजूद रहीं।