Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जन सेवा केन्द्र के द्वारा कृषक कराये फसल बीमा

जन सेवा केन्द्र के द्वारा कृषक कराये फसल बीमा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के लिए वर्ष 2020-21 हेतु जनपद कानपुर देहात में यूनीवर्सल सोम्पो जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लि0 नामित है प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खरीफ फसलों का बीमा कराने के लिए दिनाॅंक 31 जुलाई 2020 को अन्तिम तिथि है। जनपद कानपुर देहात में खरीफ 2020 हेतु धान, मक्का, बाजरा, ज्वार, उर्द, तिल व अरहर अधिसूचित फसलें है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमन्त्री फसल बीमा को अव स्वैच्छिक कर दिया गया है जिसके अन्तर्गत 31 जुलाई 2020 खरीफ की अधिसूचित फसलों का बीमा कराया जा सकेगा लेकिन इस बार ऋणी कृषक अपनी बैंक शाखा स्तर पर बीमा कराने की अन्तिम तिथि के 07 दिन पहले तक योजनान्तर्गत प्रतिभागिता नही करने के सम्बन्ध में लिखित रूप से बैंक शाखा को जहाॅ से किसान की फसली ऋण की स्वीकृति हुई है को अवगत कराना होगा। अगर कृषक द्वारा अवगत नही कराया जाता है तो बैंक द्वारा अधिसूचित फसल के प्रीमियम की धनराशि काट ली जायेगी। गैर ऋणी कृषक स्वैच्छिक आधार पर बैंक शाखा/बीमा कम्पनी के एजेण्ट/जन सेवा केन्द्र या सीधे फसल बीमा पोर्टल पर ऑनलाइन बीमा करा सकते है।