Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्यालय में हुई चोरी नकदी सहित लाखों का माल पार

विद्यालय में हुई चोरी नकदी सहित लाखों का माल पार

अझुवा/कौशाम्बी, राहुल चौधरी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर एक आदर्श नगर पंचायत भौंतर स्थित कमला देवी इंटर कालेज में बीती रात में चोरी हो गयी जिसकी लिखित शिकायत चौकी पुलिस में की गई है।
कमला देवी इंटर कालेज के प्रबंधक पुष्पराज सिंह ने बताया विद्यालय के ऑफिस का चोरों ने ताला कुंडी काटकर अलमारी में रखा 80 हजार नकद एवं अन्य सामानों में इन्वर्टर, बैटरा, डीवीआर, मॉनिटर, दो लेजर प्रिंटर, 3 सेट कंप्यूटर सिस्टम, दीवार पंखे सहित विद्यालय के आवश्यक अभिलेख चोरी हो गया जानकारी पर चौकी पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश में जुट गयी है।