Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं वाली परियोजनाओं की समीक्षा

डीएम ने मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं वाली परियोजनाओं की समीक्षा

परियोजनाओं का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाये, गुणवत्ता पर दे विशेष ध्यान: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विकास भवन के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री द्वारा जनपद हेतु की गई घोषणाएं वाली विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक में भोगनीपुर क्षेत्र के अन्तर्गत मिनी स्टेडियम का निर्माण, सिकन्दरा क्षेत्र के अन्तर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की स्थापना, रसूलाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज व पुलिस थाने की स्थापना, कंचैसी को नगर पंचायत बनाने आदि 9 परियोजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में जिलाधिकारी ने भोगनीपुर क्षेत्र के अन्तर्गत मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु कोई कार्यवाही न होने पर यूपीपीसीएल जेई पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि टेन्डर कर निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित करे अन्यथा की स्थिति में जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा की गयी घोषणाएं वाली परियोजनाओं का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाये तथा जो निर्माण कार्य कराया जाये उसमें गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही पायी जायेगी तो कार्यवाही अवश्य होगी। उन्होंने कहा कि जहां कई कोई समस्या आये तो अवगत कराया जाये। वहीं जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि एक टास्क फोर्स का गठन कर दिया जाये जिससे कि वह इन परियोजनाओं का निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, डीएसटीओ शीश कुमार, डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।