यूनिवर्सल ह्यूमन राइटिस काउंसिल ने ईओ को ज्ञापन सौंपा
हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। शहर में विशेष साफ सफाई अभियान चलाने व लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाये जाने व शहर में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को रोकने हेतु फाॅगिंग कराये जाने आदि की मांगों को लेकर आज यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल द्वारा नगर पालिका ईओ को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र सफाई कराने की मांग की है। यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय के नेतृत्व में आज प्रतिनिधि मंडल गुलशन सूरी से मिला और ज्ञापन सौंपा तथा ज्ञापन में कहा गया है कि शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप्प है और सफाई कार्य भी सन्तोषजनक नहीं हो रहा है। जिससे गर्मियों के मौसम में शहरवासियों को गम्भीर बीमारियों से जूझना पड़ सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शपथ ग्रहण के बाद से ही पूरे उत्तर प्रदेश में स्वच्छता अभियान पूरी गम्भीरता के साथ चलाया जा रहा है। शहर में तत्काल प्रभाव से सफाई कार्य कराकर शहर को स्वच्छ बनाया जाये तथा शहर में रखे हुये कूड़ेदानों का कूड़ा नियमित रूप से उठाया जाये और जहां कूड़ेदान नहीं हैं वहां कूड़ेदान की व्यवस्था की जाये। शहर में सफाई व्यवस्था सुबह शाम दोनों समय पर कराई जाये। शासन की नीतियों के अनुसार पाॅलीथिन पर पूर्णतः प्रतिबंध लागू कराया जाये जिससे पाॅलीथिन की वजह से नालियों का चैक होने की समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने कहा है कि नगर पालिका के प्रत्येक वार्ड में जगह-जगह सैनेटरी इंस्पेक्टरों व सफाई कर्मियों के नाम व मोबाइल नम्बरों की लिस्ट चस्पा कराई जाये। गर्मियों के मौसम को देखते हुए शहर के अन्दर फौगिंग मशीन से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव 15-15 दिन के अन्तराल पर अवश्य कराया जाये। नगर पालिका क्षेत्र में इकट्टा हो रहे दूषित जल की निकासी कराई जाये जिससे दूषित जल की वजह से गम्भीर बीमारियां न फैलें, शासन की नीतियों के अनुसार शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये, शहरवासियों की सुविधा/शिकायत के लिए एक टोल फ्री नम्बर उ.प्र./शहर के लिये जारी कर उसका प्रचार प्रसार कराया जाये, शहर में स्वच्छता अभियान जागरूकता के लिए चैराहे-चैराहे पर पालिका कर्मियों के साथ-साथ शहर के वशिन्दों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जाये। नगर पालिका द्वारा एक टास्क फोर्स का गठन किया जाये जिसके द्वारा जलभराव की स्थिति में युद्ध स्तर पर कार्य कराकर जल निकासी सुचारू की जा सके एवं बारिश से पहले शहर के नाले नालियों को युद्ध स्तर पर साफ कराया जा सके। ज्ञापन देने वालों में प्रवीन वाष्र्णेय के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र गोयल रंग वाले, जिला महासचिव बालप्रकाश, मुकेश सिंह वर्मा, मदन गोपाल वार्ष्णेय, ऋषि अग्रवाल, सचिन खन्ना, मनीष अग्रवाल पीपा सभासद, भानुप्रकाश वार्ष्णेय आदि प्रमुख थे।