कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के कृषकों को जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जनपद में संचालित राष्ट्रीय विकास योजना 30 नान.एन.एच.एम. परियोजना वर्ष 2020-21 में खरीफ मौसम हेतु नवीन उद्यान रोपण अमरूद 25 हे0 के प्रस्तावित लक्ष्य प्राप्त हुए है। अमरूद नवीन उद्यान रोपण कार्यक्रम में लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम रू0 11502 प्रति हे0 अनुदान प्रथम आवक प्रथम पाकक के आधार पर डीबीटी के माध्यम से देय है। इच्छुक कृषक 10 अगस्त 2020 तक आनलाइन आवेदन कृषि विभाग की वेबसाइट www.upagriculture.com पर किया जायेगा। आफलाइन आवेदन के साथ खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड एवं दो फोटो के साथ कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय विकास भवन माती कानपुर देहात में जमा कर सकते है।