शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। रॉफेल विमानों को भारतीय सेनाओ में शामिल किए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों ने लड्डू खिलाते हुए एक दूसरे का मुँह मीठा कराकर एक दूसरे को बधाई दे खुशिया मनाई। वही भारत की क्षमता बढ़ने से पड़ोसी मुल्को को अब सोचने पर मजबूर होना होगा। कस्बे के लोगो ने भारत माता की जय के जयकारे लगाकर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जय जय कार के नारे लगाकर जय घोष किया। कस्बा वासियो ने भारतीय सैनिकों के शौर्य गाथा पर चर्चा की। आपको बता दे कि रॉफेल विमान सात हजार किलोमीटर की यात्रा तय करके फ्रांस से भारत पहुंचे पांच रॉफेल विमानों से अंबाला एयर बेस पर लैंडिंग की। वही भारतीयों का खुशी से ठिकाना नही रहा। पूरा देश लंबे समय से राफेल विमानों का इंतजार कर रहा था वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने अंबाला में विमानों की अगवानी की जैसे ही भारत वासियों को इसकी सूचना प्राप्त हुई। वैसे ही भारतीय नागरिकों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर दोनों की सेनाएं एक दूसरे के आमने सामने खड़ी हैं और कब क्या हो जाए जैसी स्थिति बनी हुई है उसी बीच देश में राष्ट्रीय सीमा सुरक्षा की निगरानी व रक्षा के लिए फ्रांस से पहुंच रॉफेल गत दिन भारत आए जिससे देश की वायु सेना में भारी ताकत बढ़ने की खुशी में आज शिवली कस्बे में भाजपाइयों व ग्रामीणों ने लड्डू बांट खुशियां जाहिर की। भारत के महत्वपूर्ण एयरवेज अंबाला की सरहदों से नजदीकी से नजदीकी और यहां से पहले संचालित किए गए कई सफल अभियानों के कारण ही आधुनिकता राफेल लड़ाकू विमान यंहा तैनात किए गए। भारत का सबसे पुराना वायु सैनिक अड्डों को फिल्टर बेस कहा जाता है। पाकिस्तान और चीन की सीमा की गरीबी के कारण यहां से सरहदों की निगरानी आसानी से हो जाती है फरवरी 2019 में पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक के लिए मिराज यहीं से उड़े थे और सफल ऑपरेशन कर लौटे थे इसके अलावा 1999 में कारगिल संघर्ष के समय भी एयरवेज 234 उड़ाने यहां से भरी गई थी फलों के नाम के इस अभियान को ऑपरेशन सफेद सागर नाम दिया गया था ऑपरेशन सफेद सागर के सफल संचालन ने एयर बेस की महत्ता को स्थापित किया। इंडियन एयर फोर्स के बेड़े में शामिल होने के बाद यह लड़ाकू विमान ना केवल सेना की क्षमता को बढ़ाया बल्कि आर्मी नेवी की ताकत बनेगा। युद्धक विमानों में रॉफेल विमानों की संचार क्षमता इतनी खतरनाक है कि यह यह लड़ाकू विमान इंडियन आर्मी व इंडियन नेवी के लिए भी बड़ा गेम चेंजर साबित होंगे। दरअसल इन विमानों की एक और बड़ी ताकत है कि इन विमानों को क्लोज कपलड कैंडर्स व डेल्टा विंग कंफिगरेशन के साथ तैयार किया गया इस वजह से इस वजह अत्यधिक ऊंचाई से अपने टारगेट पर सटीक अटैक करना आसान है जिससे वह सेना की ताकत बढ़ेगा। ग्रामीणों ने बताया कि जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं तब से देश दिन पर दिन तरक्की की ओर बढ़ता जा रहा है पिछले कई महीनों से चीन व भारत के सैनिकों के बीच लद्दाख में सीमा विवाद चल रहा है ऐसे समय में 5 रॉफेल देश में आने से हमारी सेना को शक्ति प्रदान हुई है। जिसकी खुशी हम लोगों को हो रही है। और हमारी देश की ताकत दोगुनी बढ़ गई है । भाजपा नेता मोहित अवस्थी उर्फ चारु ने बताया कि देश का मान दस गुना बढ़ गया। पड़ोसी मुल्को को नजर मिलाने में भी सोचना होगा, अब ओर अच्छे तरीके मुँह तोड़ जवाब देने में हमारे सैनिक सक्षम है। यह सब हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयास से सफल हुआ हम सब भारतीयों को अपने प्रधानमंत्री पर गर्व है। इस मौके पर गुड्डू शुक्ल, विवेक त्रिपाठी, लल्ला दीक्षित, अनुज राजावत, रिशु प्रजापति, मोहित त्रिपाठी, रामसेन त्रिपाठी, अंशु राजावत, मोहित सविता, उमेश यादव, विष्णु दीक्षित, अमन पाठक, अनुभव मिश्रा, रमारमण, शेखर, राधा रमण सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » शिवली कस्बे में रॉफेल की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी