कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। सीएमएस काशीराम डॉ0 एस0 के0 पाण्डेय ने बताया कि एक धनात्मक रोगी के द्वारा जिसमे कोरोनावायरस युक्त होने के कारण उसका सैंपल 27 जुलाई 2020 को लिया गया था। जिसका परिणाम अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। जिसके साथ ही अन्य 21 मरीजो के टेस्ट परिणाम भी अभी आना शेष है। इनके द्वारा स्वयं को डिस्चार्ज कराने का दबाव बनाया जा रहा था। जिसे नियमों के विरुद्ध मानते हुए अस्पताल प्रशासन ने उन्हें डिस्चार्ज कराने में असमर्थता प्रकट की। जिस पर उन्होंने अन्य मरीजों को बरगला कर भोजन के सम्बंध में शिकायत को लेकर भ्रामक वीडियो तैयार किया है जिसे उनके द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित किया। उक्त वीडियो निराधार है जबकि सभी मरीजो को भोजन व अन्य सामग्री समय से उपलब्ध करायी जा रही है।
Home » मुख्य समाचार » मरीजों को बरगला कर भोजन शिकायत का भ्रामक वीडियो निराधार है: डॉ0 एस0 के0 पाण्डेय