हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आदर्श समायोजित शिक्षक (शिक्षामित्र) वेलफेयर एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश के असमायोजित शिक्षामित्रों का यथाशीघ्र समायोजन कराये जाने, समायोजन नहीं होने तक समान कार्य का समान वेतन के सिद्धांत पर उनका मानदेय 30 हजार रूपया प्रतिमाह की दर से 12 माह का भुगतान करने, समायोजन होने तक शिक्षामित्रों के लिये सहायक अध्यापक के पद सुरक्षित रखने, मृतक समायोजित शिक्षामित्रों के परिजनों को मृतकाश्रित कोटे में नौकरी देने तथा जनपदीय स्थानान्तरण नीति में समायोजित शिक्षकों को भी समलित किये जाने की मांग को लेकर 18 अक्टूबर को लखनऊ में अनिश्चितकालीन विशाल धरना प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र शाही व प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में आयोजित होने जा रहा है। यह आन्दोलन जब तक जारी रहेगा जब तक कि हमारी मांगों को लेकर उ.प्र. सरकार कोई सकारात्मक निर्णय लेकर राजाज्ञा यथाशीघ्र जारी नहीं कर देती। उन्होंने समस्त ब्लाक अध्यक्षों से अपने-अपने ब्लाकों में बैठकें आयोजित करके धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति हेतु निर्देश दिये हैं।
जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ ने समस्त अवशेष शिक्षामित्र जो कि समायोजन से वंचित हैं उनसे अपील की है कि वह कतई भ्रमित न हों और न ही किसी के बहकावे में आयें। संगठन के द्वारा विगत 26 सितम्बर व 7 अक्टूबर को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सभी जिलों से जिलाधिकारियों के माध्यम से अपनी उक्त मांगों के संबंध में सौंपे जा चुके हैं। किन्तु अभी तक कोई ठोस निर्णय शासन व विभाग द्वारा नहीं लिया गया है। अतः सभी समायोजित शिक्षक व असमायोजित शिक्षामित्र एकजुट होकर अपनी मांगों के समर्थन में अपनी आवाज बुलन्द करने के लिये 18 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचने के लिये तैयार रहें। उन्होंने समायोजित शिक्षकों से अपील की है कि शिक्षामित्रों की मांगों को लेकर वह अपना पूरा सहयोग उनको अवश्य दें औरं अपने अवशेष शिक्षामित्रों की मांगों को पूरा कराने में तन, मन, धन से सहयोग करें।