तीसरे दिन मां चन्द्रघण्टा की आराधना
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नवरात्र के तीसरे दिन भक्तों ने माता चंद्रघंटा की आराधना की। वहीं इस दौरान नगर के प्रमुख मंदिरों और घरों में माता का प्रसाद वितरण किया गया। खास बात यह रही कि नवरात्र में नेजा चढाने वालों की तादात भी बढती जा रही है।
जैसे -जैसे नवरात्रि के दिन बढ़ते जा रहे है। वैसे-वैसे ही माता के भक्तों की भीड मन्दिर में बढ़ती जा रही है। तीसरे दिन माता के स्वरूव चन्द्रघंण्टा की पूजा अर्चना की गयी। सुबह से साय तक माता के भक्तों को बाजारों व गलियों से होते हुए। मन्दिर परिसार की ओर जाते देखा गया। नगर के बार वैष्णो देवी मन्दिर व कैलादेवी मन्दिर के साथ माता पथवारी मन्दिर कोटला रोड, बैलान वाली माता, कांगडा वाली माता दुली मौहल्ला चिन्तापूर्णी मां रामनगर मन्दिर पर भी मां के भक्त पूजा अर्चना करते देखे गये। कैला देवी मन्दिर पर लंागूर ले चल मां के द्वार, लगुरिया घंटोली, लाली-लाल चुनरिया कैसे न मां को भाये आदि भजनों पर नृत्य करते देखे गये।