होटल और ढाबों में पुलिस करेगी छापेमारी
अवैध कारोबारों पर शिकंजा कसने का दिया अल्टीमेटम
टूंडला, जन सामना संवाददाता। नगर में चल रहे होटलों एवं हाईवे किनारे ढाबों पर हो रहे अवैध कारोबारों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सख्ताई दिखाई है। एसएसपी ने नगर के सभी होटलों एवं हाईवे किनारे ढाबों पर छापामार कार्रवाई किए जाने के लिए भी टूंडला पुलिस को निर्देश दिए हैं।
नगर के होटलों एवं हाईवे किनारे ढाबों में चल रहे अवैध कारोबारों को लेकर पुलिस प्रशासन की लचीला रवैया देखकर उन्होंने नाराजगी जताई है। उन्होंने थाना टूंडला पहुंचकर थाना प्रभारी अरूण कुमार सिंह एवं उनकी टीम को सख्त लहजे में चेतावनी दी है, कि होटलों एवं ढाबों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही साथ इन होटलों एवं ढाबों पर होने वाली अश्लीलता की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए। अगर पुलिस इस काम में नाकाम साबित हुई, तो पुलिस के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने थाना प्रभारी को यह भी निर्देशित किया है, कि आप सभी लोगों के पास एक दिन शेष है। शुक्रवार की सायं पांच बजे तक 500 मीटर की दूरी पर स्थित सभी ठेके बंद हो जाने चाहिए, क्योंकि शुक्रवार के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश प्रभावी हो जाएंगे। इसके बाद पुलिस का डंडा चलेगा।