अधिकारियों को जल्द कार्यपूर्ति के निर्देश
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सांसद अक्षय यादव ने गुरूवार को जेडाझाल परियोजना का निरीक्षण कर परियोजना की कार्यपूर्ति के संबंध में जानकारी ली। सांसद के साथ एमएलसी दिलीप यादव आदि भी मौजूद रहे।
गुरूवार को सांसद अक्षय यादव जिले में थे। जिले में अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सांसद ने सपा जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव और एमएलसी दिलीप यादव के साथ जेडाझाल परियोजना का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मिलिक में बनाए जा रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और नंदपुर में परियोजना के तहत बनाए गए झील का स्थलीय निरीक्षण किया। सांसद सूत्रों की माने तो मौके पर मौजूद अफसरों ने सांसद को दिसंबर 2017 तक परियोजना की पूर्ति होने की संभावना जताई हैं। सांसद के साथ शिवप्रताप यादव, महेश यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।