Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पारिवारिक कलह से क्षुब्ध युवक ने जहरीला पदार्थ खाया हुई मौत

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध युवक ने जहरीला पदार्थ खाया हुई मौत

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद कोतवाली की पुलिस चौकी तिस्ती के गांव खरकपुर खेड़ा कुर्सी में युवक ने पारिवारिक कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया जानकारी होने पर परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खरकपुर निवासी सुरेश उर्फ नन्हे के पुत्र अनुज उर्फ शेर सिंह 28 वर्ष ने शनिवार रात को पारिवारिक कलह के कारण जहरीला पदार्थ खा लिया जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तत्काल उसे लेकर कानपुर अस्पताल को रवाना हुए जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज जांच पड़ताल शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व हुई थी। उसकी ससुराल पक्ष से कम बनती थी।
बहन आरती का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
मृतक अनुज उर्फ शेर सिंह की इकलौती बहन आरती की शादी हो चुकी है। आज भाई-बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन का पर्व है जो बहन एक दिन बाद अपने भाई के हाथों में राखी बांध कर लंबी उम्र की कामना करने की प्रार्थना करती उससे पहले ही उसे उसके भाई की मौत की खबर मिली जिससे वह भाई के शव पर लिपट लिपट कर दहाड मार कर रो रही थी जिससे वहां मौजूद लोगों के आंखों में आंसू निकल रहे थे।
कथित सोसाइड नोट चर्चा का विषय बना
मृतक अनुज उर्फ शेर सिंह ने अपनी मौत के लिए कुछ लोगो को जिम्मेदार ठहराकर एक सोसाइड नोट भी लिखा था । अनुज की मौत की खबर पर लोग जब दरवाजे पहुंचे तो यह आम चर्चा जोरों पर थी कि सोसाइड नोट मिला है जो सोसाइड नोट अब परिवारी जनो ने गायब कर दिया ।पुलिस को चाहिए कि वह परिवारी जनो से सोसाइड नोट कब्जे में लेकर उन रहस्यों से पर्दा उठाये जिसके कारण अनुज को जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान देने को मजबूर होना पड़ा ।अगर इस का पर्दाफाश नही किया जाता है तोयह मौत हमेशा हमेशा के लिए रहस्यमय बनी रहेगी ।