Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपा नेता एवं सट्टा कारोबारी का ऑडियो वायरल

भाजपा नेता एवं सट्टा कारोबारी का ऑडियो वायरल

क्या शिकोहाबाद में चल रहा है सट्टे का काम, बीजेपी नेता को धमकी देने वाला सटोरिया गिरफ्तार
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सोशल मीडिया पर नगर के भाजपा के पदाधिकारी एवं सट्टे का काम करने वाले एक व्यक्ति का ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सट्टे का काम करने वाला व्यक्ति भाजपा नेता से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक से धंधा बंद करने की चुनौती दे रहा है। उक्त कारोबारी भाजपा नेता को शहर छोड़ने तक की धमकी वायरल हो रही ओडियो में दे रहा है। भाजपा नेता ने इस ऑडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है। बताया जाता है कि बीजेपी नेता इससे पहले भी कई बार उक्त सट्टेबाज के फोन आए हैं। जिसमें वो कई बातें कर चुका है। मामला शनिवार देर रात का है। भाजपा नेता गोपाल शर्मा के पास एक सट्टे का काम करने वाले व्यक्ति का फोन आता है और धमकी देते हुए कहता है कि अगर हिम्मत हो तो धंधा बंद करा दो। वायरल ऑडियो में सट्टे का काम करने वाले व्यक्ति खुलेआम कह रहा है कि वह सट्टे का नंबर लिख रहा है तथा ऐसे ही वह काम करता रहेगा। ऑडियो में कहा जा रहा है कि मैं सट्टा आज भी लगाऊंगा, दम है तो वह लखनऊ तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक से कहकर देख ले तथा अपना मकान बेचकर योगी को पैसे भी दे दे, फिर भी सट्टा नहीं बंद करवा पाएंगे। सट्टा कारोबारी फोन पर भाजपा नेता को धमकी दे रहा है।
इस बारे में जब भाजपा के नगर उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा से बात की गई तो उनका कहना था कि उनके पास सट्टा का काम करने वाले यानी सट्टे के बड़े कारोबारी के नम्बर लिखने वाले एक व्यक्ति मुनीम द्वारा धमकी दी जा रही है तथा उनसे यहां तक कहा जा रहा है कि किसी की हिम्मत नहीं है कि बंद करा लें। वह खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में कह रहा है कि वह भी उसके इस कारोबार को शिकोहाबाद में बंद नहीं करा सकते। अब प्रश्न उठता है कि क्या शिकोहाबाद में सट्टे का काम चल रहा है या नहीं, यह तो प्रशासन की जांच का विषय है। जबकि यदि देखा जाए तो सट्टा का काम करने वाला खुलेआम ऑडियो में कह रहा है कि वह हर रोज सट्टा लगाएगा। ऐसे में उसकी बातों से साफ होता है कि शिकोहाबाद में यह काम धड़ल्ले से चलाया जा रहा है तथा सट्टे का काम करने वालों को प्रशासन व शासन का तनिक भी भय नहीं है। इधर पुलिस ने धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबन्ध में भाजपा नेता ने पाॅच लोगों के नाम संजय, इकवाल, शमीम, अफरोज, मनोज निवासी शिकोहाबाद के खिलाफ थाना में तहरीर दी है।