फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। रक्षाबंधन के त्यौहार के मद्देनजर रखते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिनी लाॅकडाउन में रविवार को मिठाई एवं राखी की दुकानों को खोलने की छूट दी। रविवार को सुबह से ही सुहागनगरी में मिठाई और राखी की दुकानें खुल गई। जिससे व्यापारियों और आम जनमानस में खुशी दिखाई दी।
रविवार को साप्ताहिक लाॅकडाउन के दौरान मिठाई, राखी, मेडिकल स्टोर, डेयरी एवं किराना स्टोर की दुकानें खुली। लेकिन बाजार पूरी तरह बंद रहा। साप्ताहिक लाॅकडाउन के चलते बाजारों में ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं रही। इक्का-दुक्का लोगों ही राखी एवं मिठाई की दुकानों पर नजर आए। वहीं पुलिस-प्रशासन लोगों से लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए मुस्तैद दिखाई दिए। वहीं बेवजह घर से बाहर निकले लोगों को पुलिस ने रोककर पूछताछ भी की। साथ ही बिना हैलमेट दो पहिया वाहन चालकों एवं मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के पुलिस ने चालन भी कांटे। शहर में पुलिस कर्मी गस्त कर लोगों से लाॅकडाउन का पालन करने के लिए जोर देते नजर आए। उन्होंने लोगों को कोविड-19 के प्रति संचेत करते हुए घरों में रहने की अपील की।
Home » मुख्य समाचार » प्रदेश के मुखिया के आदेश के बाद रक्षाबंधन से पूर्व खुली मिठाई एवं राखी की दुकानें