Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर आयुक्त ने सुहागनगर स्थित भुजरिया विसर्जन पार्क का किया स्थलीय निरीक्षण

नगर आयुक्त ने सुहागनगर स्थित भुजरिया विसर्जन पार्क का किया स्थलीय निरीक्षण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर आयुक्त विजय कुमार ने सुहाग नगर सेक्टर नं.-3 स्थित भुजरिया विसर्जन वाले पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पार्क में खरपतवार की सफाई कराकर पार्क की घास की कटिंग कराए जाने, पार्क की बाउण्ड्रीवाल पर सफेट पेन्ट कराने एवं पार्क में स्थित कुण्ड में भरे बरसात का पानी निकालकर साफ पानी भरवाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही सोमवार को पार्क में साफ-सफाई, चूना, रंगोली एवं लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान राजेश कुमार सहायक अभियंता, दलवीर सिंह जोनल सैनेट्री ऑफिसर, प्रवीन कुमार अवर अभियंता, प्रकाश सिंह, सुदेश यादव स्वच्छता निरीक्षक मौजूद रहे।