Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » काले कानून के विरोध में वकीलों की हड़ताल

काले कानून के विरोध में वकीलों की हड़ताल

2017.03.31. 9 ssp neeraj 1हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारत सरकार द्वारा एडवोकेट एक्ट में संशोधन किये जाने के विरोध में आॅल इण्डिया बार काउंसिल के आव्हान पर आज देशव्यापी हडताल के तहत आज जनपद न्यायालय में भी अधिवक्ता हडताल पर रहे और विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के अध्यक्ष उमेश गुप्ता एड. व सचिव दिनेश कुमार गौतम ने कहा कि भारत सरकार एडवोकेट एक्ट में संशोधन कर काला कानून लाने का प्रारूप तैयार कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अधिवक्ताओं की देशव्यापी हडताल के तहत जनपद न्यायालय प्रांगण में अधिवक्ता जहां हडताल पर रहे वहीं उन्होंने प्रदर्शन कर नारेबाजी की और विरोध किया।
विरोध प्रदर्शन में उमेश गुप्ता, दिनेश गौतम, अजय भारद्वाज, रामवीर सिंह दादू, राजीव तिवारी, लक्ष्मीकांत सारस्वत, संजीव दुबे, नीलकमल, राकेश शर्मा, नवरत्न वशिष्ठ, विजय शर्मा, राजपाल दिसवार, कृष्णगोपाल शर्मा अन्नू, टरमेश सिंह, विशम्भर सिंह आदि तमाम अधिवक्ता प्रमुख थे।