Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर साफ सफाई पर दिया जाये विशेष ध्यानः डीएम

स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर साफ सफाई पर दिया जाये विशेष ध्यानः डीएम

कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मिष्ठान आदि के वितरण के जगह पैकेट तथा शुद्धता पर दिया जाये विशेष ध्यानः डीएम
कानपुर देहात। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वतंत्रता दिवस के तैयारी के संबंध में बैठक लेेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस को गौरवशाली, ऐतिहासिक परंपरागत तरीके से मनाया जाये। सभी विभागीय अधिकारी ध्वजारोण के बाद अपने अपने क्षेत्रध्कार्यालयों में 5 से 10 पौधों को लगाकर वृक्षारोपण करेंगे तथा उनके सुरक्षा का भी प्रबन्ध किया जाये। 14 व 15 अगस्त को सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में प्रकाश की व्यवस्था दुरस्त रखेंगे। सभी विद्यालयों में ध्वजारोहण अच्छी जगह पर किया जाये विद्युत के तार न हो तथा झण्डा उल्टा नही होना चाहिए तथा साफ सुथरा हो पहले से ही देख ले कही किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये तथा मिष्ठान आदि के वितरण के जगह कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए पैकेट का ही प्रयोग किया जाये तथा शुद्धता पर विशेष ध्यान रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के चलते सभी सोशल डिस्टेसिंग व मास्क लगाकर 15 अगस्त को कलेक्ट्रेट सहित सभी सरकारी, गैर सरकार इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त को परम्परागत ढंग से सादगी के साथ मनाया जाये तथा निर्धारित समय के अनुसार झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया जाये। 15 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने की संबंधित अधिकारी पूरी तरह से तैयारी कर ले। 15 अगस्त को प्रातः 7.00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर एवं जनपद के सभी समस्त सरकारीध्गैर सरकारी संस्थानो में देश भक्ति गीतो की रिकार्डिग,समस्त ग्राम पंचायतो नगर पंचायत, नगर पा0प तथा कोरोना महामारी के चलते ब्लाक स्तर पर विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी नही निकाली जायेगी तथा 8 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, तथा प्रातः 8:30 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो सम्मान भी किया जायेगा। स्वतन्त्रता दिवस पर जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा क्रासकन्ट्री दौड माती स्टेडियम में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए करायी जाये। जिलाधिकारी द्वारा जिला अस्पताल व वृद्धा आश्रम में असहाय, गरीब, निर्बल व कुष्ठ रोगियो को फलो का वितरण किया जाये। उन्होंने सभी ईओ, डीपीआरओ आदि को निर्देशित किया कि 15 अगस्त को विशेष रूप से साफ सफाई करायी जाये तथा चूना आदि भी डलवाया जाये। कही किसी भी प्रकार से कोई शिकायत नही मिलनी चाहिए। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।
इस मौके पर एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, एसडीएम राजीव राज, रामशिरोमणि, अंजू वर्मा, ऋषिकान्त राजवंशी, आरसी यादव, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, सभी ईओ, डीआईओएस, बीएसए आदि उपस्थित रहे।