हाथरस, जन सामना ब्यूरो । जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिले में विकास एवं निर्माण कार्यों में तेजी लाने हेतु विभागीय अफसरों कडे निर्देश दिये हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश शासन की प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों, अन्य जनकल्याणकारी, गरीबी उन्मूलन एवं रोजगारपरक योजनाओं के लक्ष्यों को गुणवत्ता सहित प्रत्येक दशा में माह नवम्बर 2016 तक पूरा किया जाये।
कलक्ट्रेट में सम्पन्न बैठक में जिलाधिकारी ने कौशल विकास मिशन, गरीब-मजदूर-महिलाओं और अल्पसंख्यकों के कल्याण की योजनाओं, समाजवादी पेंशन, लोहिया समग्र ग्राम योजना आदि प्रदेश शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की चर्चा करते हुए विभागीय अधिकारियों को हिदायत दी कि इन योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों को प्रत्येक दशा में माह नवम्बर 2016 तक गुणवत्ता सहित पूरा करने के लिये गंभीर होकर प्रयास करें।
जिलाधिकारी ने राज्य पोषण मिशन के तहत जिले में महिलाओं एवं बच्चों में कुपोषण के रोकथाम के लिये सभी नोडल विभागीय अधिकारियों सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी सीडीपीओ,सुपरवाईजर एवं आंगनबाडी कार्यकत्रिओं को निर्देश दिये कि जिले के समस्त आंगनबाडी केन्द्रों पर वे मिशन के अंर्तगत निर्धारित कार्यकलापों का सुचारू ढंग से संचालन सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि आंगनबाडी केन्द्र पर कमियाॅ मिलने पर जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध सख्त एक्शन लिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण पेयजल मिशन की कार्य प्रगति की बावत पूूॅछताछ कर तत्काल खराब हैण्डपम्प को प्राथमिकता देकर चालू कराने के लिये जलनिगम अभियंता को निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में विभिन्न पेंशन योजना, छात्रवृत्ति, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आदि विभागों की कार्यप्रगति की बाबत अधिकारियों से जानकारी करके विभागीय योजनाओं को समय से पूरा करने पर जोर दिया।
बैठक में सीडीओ जावेद अख्तर जैदी,पीडी चन्द्रशेखर शुक्ला,डीडीओ मंजू श्रीवास्तव,सीएमओ डा0 डीके अग्रवाल,सीवीओ डा0 डीके शर्मा,डीपीआरओ जगदीशराम गौतम,डीआईओएस जेके मलिक, बीएसए रेखा सुमन,समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह,भूमि संरक्षण अधिकारी डा0 राम प्रवेश सहित पीडब्लूडी,विद्युत,आरईडी,जलनिगम आदि विभागों के अभियन्ता एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।