फिरोजाबाद। रविवार को यमुना किनारे स्थित पसीना वाले हनुमान जी महाराज मंदिर प्रांगण में भाजपा आईटी विभाग द्वारा 21 पौधे रोपे गये। साथ ही कार्यकर्ताओं पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए अधिकाधिक वृक्ष लगाने के अलावा उनकी देखभाल करने का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा आईटी जिला प्रमुख शिवम शर्मा ने कहा कि आज पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत ही आवश्यक है। इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महानगर ठाकुर विजय सिंह, बिट्टू शर्मा, मयंक गुप्ता, आशीष शर्मा, अमन शर्मा आदि मौजूद रहे।