फिरोजाबाद। प्राईवेट ट्रामा सेन्टर में उपचार करा रहे सड़क हादसे में घायल किशोर ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। मृतम के परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह में रखवाया गया।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला करौदा निवासी महेन्द्र सिंह का 17 वर्षीय पुत्र विशाल साईकिल से गैस सिलेण्डर लेने के लिए दस दिन पूर्व जसराना गया हुआ था। जहाॅ से घर वापस लोट रहा था, उसी दौरान गांव कक्कू ढाबा के समीप अचानक बाइक सवार ने उसको टक्कर मार दी। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी, जिसको परिजन आनन -फानन में उपचार के लिए प्राईवेट अस्पताल लेकर पहुचे। जहाॅ उसकी उपचार के दौरान आज सुबह मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने शव को प्राईवेट ट्रामा सेन्टर से जिला अस्पताल लेकर पहुचे।