Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विंध्याचल में बढ़ रही हैं चोरी की वारदातें

विंध्याचल में बढ़ रही हैं चोरी की वारदातें

मीरजापुर। विंध्य क्षेत्र में चोरी की घटनाएं आये दिन सुनने को मिल रही हैं इसी कड़ी में विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय देवानंद द्विवेदी के घर चोरों ने लाखों का माल साफ किया पीड़ित की माने तो घर में चोरों ने पीछे बने खिड़की के घुस के अलमारी में रखा 1 लाख 32 हजार रुपया लेकर भाग गए एवं गहनों से भरा झोला भागते समय लोहे की ग्रिल में फस कर आंगन में गिर गया जिससे सुरक्षित मिल गया । रात 1 बजे घर की एक महिला पानी लेने के लिए उठी तो देखा कि घर के सीढ़ियों पर दो व्यक्ति खड़े है नीचे खड़े व्यक्ति के हाथ मे एक असलहा था एवम दूसरा व्यक्ति जो सीढी के ऊपर खड़ा था वो झोला लेकर नीचे उतर रहा था महिला द्वारा आंगन का लाइट जलाने पर दोनों भागने लगे और सीढी के ग्रिल में झोला फस कर झोला नीचे आ गिरा और मौके से दोनों चोर झोला छोड़ फरार हो गए , पीड़ित द्वारा झोला देखा गया तो उसमें घर के कुछ असली ओर कुछ रोल्ड गोल्ड के गहने थे जिसे सुरक्षित प्राप्त कर लिया गया लेकिन परिवार के सदस्यों द्वारा अलमारी देखा गया तो उसमें बोरिंग कराने के लिए रखा 1 लाख 32 हजार गायब मिला , जिसकी सूचना प्रार्थी का भाई प्रकाश द्विवेदी ने तुरंत 112 नंबर को सूचित किया मौके पर पहुँचे 112 पुलिसकर्मियो ने मुआयना किया एवम थानाध्यक्ष विंध्याचल को अपने मोबाइल द्वारा सूचित किया। सुबह मौके पर पहुँचे एस आई ने घटना स्थल को देखा ओर चले गए जिसके बाद पीड़ित द्वारा थाना विन्ध्याचल पे तहरीर दे दी गयी ।