Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ललही छठ पर आज विंध्य पर्वत पर हुआ मां षष्ठी देवी का श्रृंगार

ललही छठ पर आज विंध्य पर्वत पर हुआ मां षष्ठी देवी का श्रृंगार

मीरजापुर। आज ललही छठ पर्व पर विन्ध्य धाम त्रिकोण स्थित आनंदमयी आश्रम के निकट माता षष्ठी देवी माँ का वार्षिक व पारंपरिक श्रृंगार पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भव्य हुआ आज प्रातः माता षष्ठी के मंगला आरती में बजते घंट घड़ियाल शहनाई के मंगल ध्वनि से पूरा पहाड़ गूँजता रहा आकर्षक फूलों और लाल चुनरी में सजी माँ की मनमोहक मूर्ति माँ के दर्शन को आने वाले भक्तों पर कृपा बरसा रही थी।