अच्छें अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। बच्चे मेहनत के साथ पढ़ाई करें तथा साफ सफाई व पौष्टिक खाने पर भी विशेष ध्यान दें। अध्यापक व अभिभावक बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार के संस्कार दे जिससे बच्चें का आत्मविश्वास बढे और वह मेहनत व लगन के साथ अच्छे अंक प्राप्त कर अपना सर्वांगीण विकास कर सके। बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ साफ सफाई स्वच्छता की तरफ भी ध्यान दें उसकों बताये कि कूड़ा कचरा आदि को कूडे वाले स्थान पर ही फेंकना चाहिए। कूड़ा, कचरा इधर उधर फेकने से गंदगी फैलती है और गंदगी से अनेक प्रकार की बीमारियां पनपती है। ये नैतिक शिक्षा ज्ञान की बाते देवसमाज मन्दिर के प्रांगण में विद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाये छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण समारोह में समाजसेवी पूर्व चेयरमैन गुड्डन सिंह ने कहीं । इस मौके पर देव समाज के प्रबन्धक व धावक केएस चैहान ने कहा कि बच्चों को स्वच्छता, पर्यावरण जागरूकता वृक्षों का रोपड व उनकी सेवा करना हम सब की जिम्मेदारी है को भी विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि देव समाज आत्मिमीय ज्ञान देने के साथ साथ समाजिक कार्यो को भी बढ़ चढ़कर रह रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चे मोबाइल आदि से जुड़ाव न करके कितावों के प्रति अपना लगाव बढ़ाएं। समाजसेविका कंचन मिश्रा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ज्ञान के क्षेत्र में पुस्तकों के माध्यम से हम सभी प्रकार का ज्ञान हासिल कर सकते है। परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय डिवीजन पाने वाले छात्र छात्राओं को एडी सूचना प्रमोद कुमार, समाजसेवी कंचन मिश्रा, समाजसेवी व पूर्व चेयरमैन गुड्डन सिंह ने प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह दिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा, माता बलवीर शर्मा, सरदार दर्शन सिंह चैहान, डा. नवजोत सिंह, शौर्य सिंह सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं।