Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर के समग्र विकास के सम्बन्ध में बैठक करते मण्डलायुक्त

कानपुर के समग्र विकास के सम्बन्ध में बैठक करते मण्डलायुक्त

2017.04.01 07 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर का विकास इस तरह से किया जाये कि सभी क्षेत्रो में महसूस हों की अब कानपुर का विकास हों रहा हैं, इस सम्बन्ध में नई प्रस्तवित योजनाये क्रियान्वयन हेतु भेजी गयी जिनमें मुख्य हैं “कानपुर मैट्रो, मन्धना भौती बाई पास, नवीन मार्केट का सौन्द्रीयकरण, इंट्रीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, नये ट्रांसपोर्ट नगर को बनवाना, ह्रदय रोग संस्थान का नये रूप में विकास करना, तथा शहर में जरूत के हिसाब से अपर गामी पुलों का निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव, कानपुर से लखनऊ मार्ग निर्माण सम्बन्धी आदि योजनाओ पर शासन को स्वीकृति हेतु भेजना और धनराशि प्राप्त कर योजनाये पूर्ण कराना। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो0 इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित कानपुर विकास के सम्बन्ध बैठक में दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि नर्वल तहसील बनने के बाद शीघ्र ही सरसौल रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर निर्माण के आदेश दिये और इस सम्बन्ध में औपचारिकतायें पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। गुरुदेव से चिड़ियाघर तक एवं विजय नगर चौराहे से पनकी कैनाल तक साईकिल ट्रैक पर साईकिल चलाने वालों को प्रोत्साहित किया जाये और सम्बन्धित पुलिस अधिकारी एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया जाये कि वह देखें कि साईकिल ट्रैक पर अतिक्रमण न हों। हैलेट अस्पताल के परिसर में ब्लड बैंक भवन का निर्माण हो चुका है अतः वहां आवश्यक मशीने और फर्नीचर की व्यवस्था करायी जाये। नवीन मार्केट सौन्द्रीयकरण और पार्किंग निर्माण में हो रहे विलम्ब पर केडीए को निर्देशित किया कि 2 माह में कार्य पूरा कराये। वोट क्लब गंगा बैराज के लिये केडीए को आवश्यक धनराशि इस हेतु दी गयी है कि गंगा नदी पर घाट बनाकर रोलिंग का कार्य पूरा कराया जाये और यह कार्य अप्रैल माह के अंत तक पूरा हो जाना चाहिये। नये ट्रान्सपोर्ट नगर में शहर में स्थित पुराने ट्रांसपोर्ट नगर को शिफ्ट कराने के लिये जिलाधिकारी तथा आर०टी०ओ० को निर्देशित किया कि वह शीघ्र ही ट्रांसपोर्ट नगर स्थानन्तरण का कार्य पूरा कराये। ह्रदय रोग संस्थान के निदेशक को निर्देशित किया कि वह शीघ्र ही आई०डी०एच० भवन का कार्य पूरा कराकर यह सुनिश्चचित कर ले की उसकी गुणवत्ता ठीक है और जनता के लिये वहां पर कार्य प्रारम्भ कर दिया जाये। गंगा बैराज के रास्ते शुक्ला गंज लिंग मार्ग पर सरैया क्रासिंग पर ऊपरगामी पुल के निर्मण हेतु 32 करोड़ रूपये रेलवे को देने के आदेश दिये इस सम्बन्ध में समन्वयक नीरज श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि वहां पर क्या क्या निर्माण कार्य  होना है का विस्तरित विवरण दे। कानपुर से लखनऊ नये एक्सप्रेस निर्माण के सम्बन्ध में नीरज श्रीवस्तव से कहा कि वह यात्रियों की बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए इस पर एक्सप्रेस मार्ग की स्थापना हेतु कार्य की प्रतिक्रिया शुरू कराये और लोक निर्माण विभाग से उसकी ड्राइंग बनवाकर यू०पी०डा०  को भेजे। मण्डलायुक्त ने कहा कि दक्षिण कानपुर में प्रशासनिक भवन जनता को मिले इस हेतु वहां पर अपर जिलाधिकारी, अपर नगर आयुक्त, एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था एवं कार्यालय हेतु स्थापना की जाये। नगर निगम के ऑफिस में इन सब कार्यालयों की स्थापना हेतु नगर निगम की कार्यकरणी समिति में प्रस्ताव पास करा लिया गया है, अब केडीए उसकी मरम्मत एवं नये भवन निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराये ताकि दक्षिण प्रशासनिक कार्यालय जल्द प्रारम्भ हो सकें। उन्होंने ने केडीए को निर्देशित किया कि मन्धना भौती बाई पास हेतु यूपीएसआईडीसी के प्रबन्ध निदेशक से शीघ्र सम्पर्क कर ले ताकि योजना प्रभावी ढंग से क्रियान्वित कराई जा सकें। बैठक में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, केडीए वीसी जयश्री भोज, समन्वयक नीरज श्रीवास्तव, लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम समेत अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकरी  उपस्थित थे।