रसूलाबाद/कानपुर देहात, राहुल राजपूत। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक शव गांव के बाहर खेतों में जामुन के पेड़ से लटका मिला युवक के दोनों हाथ व पैर रस्सी से बंधे होने के कारण लोग हत्या की आसंका जताने लगे। सूचना पर पुलिस फारेंसिक टीम, डॉग, स्क्वायड, एसओजी टीम सहित एडिशनल एसपी मौके पर पहुँचे और बारीकी से घटना का जायजा लिया। घटना स्थल पर पक्के सबूत न मिलने पर पुलिस घटना का खुलासा नही कर सकी।
जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत निभू गांव में रहने वाले संदीप (23) पुत्र श्याम सुंदर पाल का शव गांव के पास खेतों में जामुन के पेड़ में मफलर के सहारे लटका मिला। हैरतअंगेज बात यह रही कि युवक के हाथ व पैर बंधे हुए थे और फांसी पर लटका हुआ था। ऐसा लग रहा था मानो किसी ने घटना को अंजाम देने के बाद उसे टांग दिया हो। जिस जगह शव टँगा हुआ था उस जगह ज्यादा लोगों के आने-जाने के निशान नहीं मिल रहे थे। पुलिस प्रत्येक बिंदु को देखकर मामले में गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। युवक शुक्रवार देर शाम 4:00 बजे के बाद ही घर से गायब था। जिसकी खोजबीन देर रात्रि तक कि गई पर कहि नही मिला। सुबह खेतो की तरफ घूमने गए एक किसान ने शव को लटकता देख परिजनों को सूचना की जिसके बाद हड़कंप मच गया। म्रतक की माँ मालती देवी ने बताया कि उनका बेटा ट्रक चलाने का काम करता था और आत्महत्या नही कर सकता था। वही ग्रामीणों ने बताया युवक बहुत ही सीधा स्वभाव का व्यक्ति था और नशा भी नहीं करता था जिससे यह तो कंफर्म है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकता। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, फॉरेंसिक टीम स्क्वाड डॉग, ने पहुंचकर सबसे पहले घटना का बारीकी से निरीक्षण किया और हर बिंदु को देखा इसके बाद शव को फंदे से उतारा तो देखा युवक के शव पर मारपीट के किसी प्रकार के भी निशान नजर नहीं आए जिससे यह ज्ञात हो रहा था कि युवक ने आत्महत्या की है। अगर युवक ने आत्महत्या की है तो उसके हाथ पैर किसने बांधे। घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह व एसओजी प्रभारी प्रभात सिंह ने मौके पर पहुँचकर घटना का निरीक्षण करते हुए परिजनों से बातचीत की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही थाना प्रभारी सुखवीर सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा हो सकेगा।
युवक की होने को थी शादी
म्रतक दो भाई व एक बहन थी। बहन की शादी हो चुकी थी। मृतक भाइयों में सबसे बड़ा था जिसकी शादी भी फिक्स थी और गोद भराई भी हो चुकी थी। लॉकडाउन के वजह से मृतक ने अपनी शादी की तारीख आगे बढ़ा दी थी।
शव के नीचे किसी आने जाने के नही थे ज्यादा निशान
म्रतक के पैर प्लास्टिक के रस्सी से बंधे थे व हाथ गमच्छा से आगे की ओर बंधे थे और शव मफलर से लटक रहा था। शव के नींचे एक उंगलियों में पहनने वाला एक छल्ला पड़ा था और एक खाली क्वाटर पड़ा था लेकिन नींचे आने जाने के किसी के निशान नही थे। जिस जगह शव लटक रहा था उस जगह आसपास धान खड़ी थीं और उसमें पानी भरा था।
पुलिस पीएम रिपोर्ट आने के बाद घटना का कर सकेगी खुलासा
मौके पर पहुँचे स्क्वॉयड डॉग टीम ने जब डॉग को छोड़ा तो डॉग कुछ दूर तक गया इसके बाद घटना स्थल पर वापस आ गया। स्क्वॉयड डॉग टीम ने बताया की एक व्यक्ति के आने जाने के पैर के निशान घटना स्थल तक मिले लेकिन कोई पता नही किसके है कहि न कही इस घटना से स्क्वॉयड टीम भी असफल दिखी वही।फारेंसिक टीम ने सभी साक्ष्य जुटा लिए है पुलिस पीएम रिपोर्ट आने के बाद घटना को समझ पाएगी।