Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को किया सम्मानित

अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को किया सम्मानित

टूंडला। बीएलसी मोनिटरिंग सेंटर कैरिज एंड वैगन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान उत्कर्ष कर्मचारियों को जिन्होंने डिपो में अच्छा कार्य किया उन्हें सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर सचिन जैन ने कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए कहा कि सेवाकाल में उत्कृष्ट कार्य करना और फिर सम्मान प्राप्त करना बहुत बड़ी उपलब्धि होती है। हर कर्मचारी को अपने सेवाकाल में अच्छे से अच्छे कार्य करते रहना चाहिए। अच्छे कार्य हमें न सिर्फ हमारा सम्मान बढ़ाते हैं, अपितु हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। मुख्य रूप से बलराम, डीके जैन, पंकज श्रीवास्तव, जयकिशन अजवानी, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, अमित कुमार, सोनू कुमार, राजेश यादव, सुरेश कुमार, शान मोहम्मद, अजब सिंह, वाजिद अली, वशी अहमद, देवेश गौतम, धीरी सिंह, आशीष कुमार, रामराज मीना आदि को सम्मनित किया गया।