Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खेलकूद के माध्यम से शरीर रहता है स्वस्थ्य-चंद्रवीर यादव

खेलकूद के माध्यम से शरीर रहता है स्वस्थ्य-चंद्रवीर यादव

टूंडला। खेलकूद के माध्यम से शरीर को चुस्त दुरुस्त रखा जा सकता है। इसलिए समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली प्रतियोगिताएं बहुत जरूरी हैं। यह बातें गांव अनवारा में लंबी कूद और दौड़ प्रतियोगिता के उदघाटन के दौरान सपा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष चंद्रवीर यादव ने कहीं।
उन्होंने सभी प्रतियोगियों का परिचय प्राप्त किया और प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। लंबी कूद में छोटू बन्ना ने प्रथम, शीलेन्द्र नगला खरगा ने द्वितीय और भुल्ली अनवारा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार दौड़ में बलवीर अनवारा ने प्रथम, सोनू जरौली ने द्वितीय और पवन कपावली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतियोगियों को पुरस्कार व धनराशि देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जसवीर यादव, सोनू बघेल, लोकेन्द्र यादव, श्यामवीर यादव, अमर सिंह बघेल, रमेश बघेल, सतीश यादव, रिंकू यादव, शिवप्रसाद यादव, बंटू यादव और जेपी यादव मौजूद रहे। अध्यक्षता कालीचरन यादव ने की।