Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दबंग मकान मालिक ने महिला किराएदार से की अभद्रता

दबंग मकान मालिक ने महिला किराएदार से की अभद्रता

कानपुर। घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कठेठा निवासी महिला के साथ रनिया में मकान मालिक ने छेड़छाड़ की महिला सुरक्षा के लिए हंड्रेड डायल व 112 पर सहायता के लिए फड़फड़ा ती रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम कठेठा निवासी प्रमोद कानपुर देहात जनपद के रनिया कस्बा स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। तथा परिवार सहित रनिया कस्बा निवासी विजय कनौजिया के मकान में किराए पर रहता था। लॉकडाउन लगने के बाद बेरोजगार प्रमोद जब परिवार सहित फाके करने लगा तो परिवार को लेकर गांव लौट आया। 17 अगस्त सोमवार दोपहर प्रमोद की पत्नी शशि कमरा खाली करने के लिए कानपुर देहात जनपद के रनिया कस्बा निवासी विजय कनौजिया के घर पहुंची जहां विजय कनौजिया द्वारा पूर्व में कमरे का ताला तोड़कर सामान गायब करने का जब शशि ने उलाहना दिया तो विजय कनौजिया ने अपने साथियों को बुलाकर महिला के साथ अभद्रता व मारपीट शुरू कर दी। विरोध पर महिला के साथ गए दो लोगों को भी दबंगों ने बंधक बनाकर मारा पीटा। कई घंटों के प्रयास के बाद भी पुलिस कंट्रोल रूम से कोई सम्पर्क न होने व सहायता ना मिलने पर परदेसी पीड़ित लोग किसी तरह हाथ पैर जोड़कर और सामान छोड़कर निकल पाए।