Friday, May 2, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सैनी कोतवाली के अझुवा में एक बार फिर फूटा कोरोना बम

सैनी कोतवाली के अझुवा में एक बार फिर फूटा कोरोना बम

नगर पंचायत के वॉर्ड नम्बर 8 को किया गया सील
अझुवा/कौशाम्बी, राहुल चौधरी। सिराथू तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नम्बर 8 जीटी रोड में काल रात में 9 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इन सभी का 13 अगस्त को जांच के लिए सैम्पल भेजा गया था।
जांच रिपोर्ट के मुताबिक 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग समेत पूरे नगर पंचायत में हड़कंप मच गया। स्थित खतरनाक होते देख वॉर्ड नम्बर 8 जीटी रोड को सील कर दिया गया है और ये सभी कोरोना संक्रमित छंगू के सम्पर्क में लोग आए थे।
पुलिस चौकी इंचार्ज विजय कुमार कुशवाहा मौके पर पहुंचे सभी संक्रमितों को एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल भेज सुरक्षा के दृष्टिकोण से नगर पंचायत के वॉर्ड नंबर 8 को अग्रिम आदेश तक सील करवा दिया है।
वहीं सूर्य प्रकाश गुप्ता अधिशाषी अधिकारी ने बताया पूरे नगर को बराबर सेनिटाइज करवाया जा रहा है घबराएं नहीं एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रहें बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें मास्क जरूर लगाएं।