Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पानी संकट से जैव विधिता खतरे मे- विनय त्रिवेदी

पानी संकट से जैव विधिता खतरे मे- विनय त्रिवेदी

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। गर्मी शुरू होते ही क्षेत्र मे भीषण पेयजल समस्या पैदा होने लगी है। जल समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों को राहत दिलाने के लिये श्रीशक्ति डिग्री कालेज साखाहारी के प्रबन्धक विनय त्रिवेदी ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर त्वरित कारगर कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है। गाँव साखाहारी स्थित लगभग 52बीघे का तालाब जिसे बीरबल के नाम से जाना जाता है, का अस्तित्व संकट मे है, दूर-दराज गावों के पालतू जीव-जन्तु इससे अपनी प्यास बुझाते थे। तालाब मे जल भराव की कोई समुचित व्यवस्था न होने के कारण जैव विविधता के संरक्षण मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला यह तालाब आज सूखा पड़ा है। श्रीत्रिवेदी ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि पेयजल की विकट समस्या पर यदि कोई योजनाबद्ध तरीके से निर्णय न लिया गया तो न सिर्फ ग्रामीणों को पीने एवं सिंचाई की समस्या होगी बल्कि, जैव विविधता गम्भीर रूप से खतरे मे पड़ जायेगी।