Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शराब ठेके के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन

शराब ठेके के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के मुहल्ला जवाहर नगर पश्चिमी, जैतीपुर रोड मे दबंग शराब ठेकेदार द्वारा खोले जा रहे, शराब ठेके के विरोध में महिलाओं व पुरूषों ने तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन के बाद उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह यादव को ज्ञापन सौंप कर देशी शराब ठेका हटवाये जाने की माँग की है। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि शराब ठेके के पास इकलौता सरकारी हैण्डपम्प है। जिसमे मुहल्ले की लड़कियाँ, महिलायें पानी भरती है, ठेका खुलने से आम महिलाओं की दिन चर्या प्रभावित होगी और उन्हे अश्लील टिप्पिणियों का सामना करना पड़ेगा और छेड़छाड़ की घटनायें बढ़ जायेगी। एसडीएम ने जाँच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से देवी प्रसाद गोस्वामी, माया संखवार, चन्दा सभासद, सुशीला, रामलाल, महेश, बड़ेलाल, लक्ष्मी, गीता देवी, शीला देवी, मीरा, विकाश, सरोजनी देवी, पार्वती, सन्दीप, सशिकला, मुन्नीलाल प्रजापति, बलवीर, राजेश्वरी, संगीता, उर्मिला, प्रेमा, गोमती साहू आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।