रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। जनपद के पुलिस कप्तान अनुराग वत्स के निर्देशानुसार जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत रसूलाबाद के पुलिस उपाधीक्षक राम शरण सिंह की अति सक्रियता के कारण रसूलाबाद पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से कही शराब सहित तो कही तमंचा सहित दो लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है दोनों ही अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा दिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रामशरण सिंह व कार्यवाहक कोतवाल सुखवीर सिंह की अति सक्रियता के कारण रसूलाबाद क्षेत्र में अपराधी व शराब माफियाओं में खलबली मची हुई है।
रसूलाबाद पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार वांछित अभियुक्त गिरफ्तारी दौरान कार्यवाहक कोतवाल सुखबीर सिंह अपने हमराही पुलिस बल के साथ गश्त पर थे तभी मिर्जापुर लकुठिया पुल के पास एक युवक सन्दिग्ध अवस्था मे दिखाई पड़ा जिसे पुलिस द्वारा रोकने पर वह भाग खड़ा हुआ तो पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया जामा तलाशी लेने पर उसके झोले से 15 देशी शराब क्वाटर बरामद हुए। पकड़े गए युवक का नाम अर्जुन पुत्र रामेश्वर ग्राम गडरियन पूर्वा बताया गया है इसी तरह पुलिस के वापस आते समय ककवन वार्डर पलिया ग्राम के पास विवेक नट पुत्र छोटेलाल की जामा तलाशी लेने पर 1 देशी तमंचा 315 बोर बरामद हुआ।
पुलिस की अति सक्रियता से शराब माफियाओं अपराधियो में खलबली मची हुई है।