कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव सलावतपुर में विगत 28 मार्च से चल रही श्रीमद भागवत कथा के छटवें दिन पंडित जगतपाल व सहायक कथा वाचक साध्वी राधा रानी यादव ने श्रीकृष्ण जन्म की कथा एवं उनकी बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए सुदामा चरित्र की कथा सुन उपस्थित भक्त भाव विभोर हो गये। अकबरपुर विकास खंड के सलावतपुर गांव मे 28 मार्च से श्रीमद भागवत कथा का कार्यक्रम चल रहा है। भागवत कथा के छटवें दिन पंडित जगतपाल शास्त्री व सायक कथा वाचक साध्वी राधा रानी यादव ने श्रीकृष्ण जन्म लीला की कथा प्रेक्षित प्रताप सिंह राठौर को सुनाते हुए जीवंत का बखान किया कि दुष्ट कंस ने अपनी बहिन देवकी और वासुदेव को अपनी कारागार मे कैद कर लिया और कंस देवकी की होने वाली प्रत्येक संतान की हत्या करने लगा। लेकिन भाद्रपद की अष्टमी की रात देवकी के जब भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया। तो कारागार के सारे पहरेदार गहरी नींद मे सो गये और कारागार के ताले खुल गये। तभी वासुदेव श्रीकृष्ण को लेकर यशोदा के घर गोकुल छोड आये और उनकी पुत्री लेकर कारागार वापस आ गये। जैसे ही कंस को होश आया तो उसने देवकी के हाँथ से वह कन्या लेकर जैसे ही फेंकना चाहा तो आकाशवाणी हुयी कि दुष्ट कंस तेरे काल के रूप मे स्वयं भगवान विष्णु श्रीकृष्ण के रूप मे अवतार ले चुके है। ऐसी सुंदर कथा का श्रवण कर महिला भक्तों की अश्रुधारा बह चली। सारा पांडाल बृज की तरह दिख रहा था। इस दौरान धर्मेन्द्र सिंह, विजय वीर सिंह, बब्लू, सुमित, विनय सिंह, अमरेन्द्र सिंह, लाला, छुटकी, अनिल, लालू, अरविन्द, उमेश गुप्ता, अभिषेक उर्फ नीकू गुप्ता, गोलू, राहुल, सोनू, अमित, राजेश, मुकेश, रामपाल, अमर सिंह, नीरज आदि सैकड़ों भक्तों की भीड़ उपस्थित रही।