Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फसल काटने गये किसान की खेत पर मौत

फसल काटने गये किसान की खेत पर मौत

2017.04.04 03 ravijansaamnaहाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। खेतों पर फसल काटने गये किसान की खेतों पर ही मौत हो गई। जिससे परिजनों में करूण क्रंदन मच गया। सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। देर शाम परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों के अनुसार गांव विजैया नगला निवासी गंगाधर पुत्र परसादी लाल ने छह बीघा खेत में गेहूं की फसल बोई थी। जिसे पकने के बाद वह काटने के लिए घर से तडके ही गया था। करीब दस बजे उसकी बाइस वर्षीय पुत्री मीना जब नाश्ता लेकर खेतों पर गई तो उसके गंगाधर मेंड के किनारे बैठा मिला। जैसे ही मीना ने अपने पिता को आवाज लगाई तो वह कुछ नहीं बोला। मीना ने पिता को जैसे ही छुआ तो वह गिर पडा। पिता को गिरते देख मीना की चीख निकल गई। मीना की चीख सुनकर आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसान भी आ गये। गंगाधर को घर ले गये। जहां गांव के चिकित्सक को दिखाया तो चिकित्सक ने बताया कि गंगाधर की मौत हो चुकी हैं गंगाधर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीण एकत्र हो गये। घटना की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी। सूचना पाकर लेखपाल आदि मौके पर पहुंच गये। और जांच कार्रवाई कर लौट आए। एसडीएम ओमवीर सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह हादसे वाली मौत नहीं है। फिर भी जो संभव हो सकेगा सहायता कराने का प्रयास किया जाएगा। परिजनों ने बताया कि गंगाधर पर भूमि विकास बैंक का करीब डेढ लाख रूपया कर्ज था। देर शाम परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।