हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। कस्बा में अचानक आए करीब आधा दर्जन लोगों द्वारा दुकानदार से अभद्रता करने पर अन्य दुकानदारों की भीड एकत्र हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस और भीड को एकत्र होते देख दलाल और उसके साथी भाग जाने में कामायाब हो गयें जिनकी बाइकों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार बाजार में विजय लाला कपड़ा वालों की दुकान शहीद पार्क के निकट है, दुकान पर उनके बेटे बैठते है। बताते हैं कि कुछ दिन पूर्व दुकानदार ने पास के ही गांव के एक व्यक्ति से पांच सौ बर्गगज जमीन खरीदवाने को कहा था जिसका दो दिन बाद चैबीस लाख में पांच सौ वर्गगज जमीन दिलाने का सौदा भी कर दिया गया। और कथित व्यक्ति 5100 रूपये कपडा वालों से बतौर एडवांस के लेकर जमीन भी दिखा दी। मगर समयानुसार कपडा वालों पर चैबीस लाख रूपये का इंतजाम नहीं हुआ और बैनामा की तारीख निकल गई। यह देखकर कथित व्यक्ति आग बबूला हो गया और अपने साथ करीब आधा दर्जन सहयोगियों को लेकर कपडा वालों की दुकान पर आ धमका। फिर क्या था दोनों ओर से वाकयुद्ध होने लगा। कथित युवक जबरन बैनामा कराने को दबाव डालने लगा। और कहने लगा कि यदि बैनामा नहीं कराया तो उसका लाखों का नुकसान हो जाएगा। इसलिए यह बैनामा कराना अति आवश्यक है। दुकान में मचे अचानक शोर को सुनकर पडौसी दुकानदार भी एकत्र हो गयें इसी बीच कथित व्यक्ति और दुकानदार के बीच मारपीट की नौबत आ गई। मामले को बढता देख दुकानदारों ने सौ नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस तथा बढती भीड को देखकर कथित व्यक्ति और उसके साथी भाग जाने में कामयाब हो गये। उनकी अपाचे और आई स्मार्ट बाईक मौके पर ही रह गई। पुलिस ने बाइकों को कब्जे में ले लिया है और कथित व्यक्ति को भी बुलाया है। मौके पर आए पुलिस कर्मियों ने बताया यदि फैसला नही होता तो कथित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल बाइकें पुलिस के कब्जे में है।